सुबह-सुबह सपा में दौड़ी शोक की लहर
मैनपुरी में सपा को लगा बड़ा झटका
खबर मिलने के बाद सपाइयों में शोक की लहर
सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी हुए भावुक
पार्टी के कद्दावर नेता का हुआ कोरोना से निधन
कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है…आम और खास सबको कोरोना लगातार निवाला बनाता जा रहा है…समाजवादी पार्टी की बात करें तो कई नेताओं को कोरोना पार्टी से छीन चुका है और एक बार फिर पार्टी को कोरोना की वजह से बड़ा झटका लगा है…कोरोना से पीड़ित कद्दावर सपा नेता दीप सिंह पाल का निधन हो गया…जिससे पार्टी में शोक की लहर है…मैनपुरी जिले के कद्दावर नेताओं में शुमार दीप सिंह पाल के निधन की खबर जैसे ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को हुई तो संवेदनाओं का दौर तेज हो गया…सभी अपने-अपने तरीके से सोशल मीडिया पर संवेदनाएं जाहिर कर रहे हैं…आपको बता दें कि दीप सिंह पाल के निधन की खबर से सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव काफी टूट गए और भावुक नजर आए वहीं सूत्रों की माने तो सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी ये खबर मिलने के बाद काफी भावुक दिखाई दिए…अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव ने दिवंगत नेता दीप सिंह पाल को श्रद्धांजलि देते हुए उनके योगदान को याद किया और उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की साथ ही कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरी समाजवादी पार्टी स्व. दीप सिंह पाल के परिवार के साथ खड़ी है…आपको बता दें दीप सिंह पाल कोरोना से पीड़ित थे और सैफई के मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा था…जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली…ब्यूरो रिपोर्ट