Kolkata Knight Riders (KKR) pacer Pat Cummins will miss the remainder of the Indian Premier League (IPL) 2021, despite a hefty contract with his franchise. This is indeed a major blow for the two-time IPL champions as Cummins spearheaded KKR’s bowling attack. Unfortunately, KKR will not enjoy Cummins’ services in the latter half of IPL 2021 due to Australia’s busy cricket calendar.
Pat Cummins, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज. आईपीएल में केकेआर की तरफ से खेलते हैं. और बड़ा एलान कर दिया है. जिससे KKR को बड़ा झटका लगा है. खबर है कि Pat Cummins आईपीएल में नहीं खेलेंगे. केकेआर के लिए बाकी बचे हुए मुकाबलों में Pat Cummins उपलब्ध नहीं होंगे. उन्होंने खुद को किनारा कर लिया है. ऐसे में KKR को पहले से ही पैट कमिंस की जगह किसी और गेंदबाज को देखना पड़ेगा. शायद लॉकी फर्ग्युसन. लेकिन, खबर ये है कि न्यूजीलैंड के खिलाडी भी IPL को मिस करने वाले हैं. ECB ने पहले ही इसको लेकर अपनी ओर से संकेत दे दिए हैं और अब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Pat Cummins ने स्पष्ट कर दिया है कि वह दोबारा नहीं लौटेंगे.
#PatCummins #IPL2021 #KKR