नोएडा, मई 31: कोरोना वायरस के संक्रमण चलते जारी लॉकडाउन के बीच नोएडा स्थित एक सोसाइटी में रेव पार्टी का आयोजन किया गया। इस पार्टी में रईसजादों के साथ विदेशी मॉडल भी शामिल हुईं। पुलिस ने छापा मारकर विदेशी मॉडल और 15 अमीरजादों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शराब, गांजा, हुक्का और कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की हैं। 15 में से 12 लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम और तीन लोगों के खिलाफ आबकारी, एनडीपीएस एवं पासपोर्ट संबंधित अनियमितता की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।