The havoc of the Corona virus has shaken everyone in the country, now beds or oxygen is getting available, but people are losing interest in filling the huge bills of the hospital, one such case, Unnao's Has happened to Anil Kumar. Anil's wife died of corona, but the hospital is not performing the autopsy due to non-payment of bills. Anil Kumar's wife, who lives in Unnao, was undergoing treatment for corona at a private hospital in Lucknow.
देश में कोरोना वायरस के कहर ने सब को हिला कर रख दिया है, अब बेड या ऑक्सीजन तो मिल जा रहा है, लेकिन अस्पताल के जो भारी-भरकम बिल है उसे भरने में लोग हिमत हार रहे है, ऐसा हि एक मामला, उन्नाव के अनिल कुमार के साथ हुआ है. अनिल की पत्नी की कोरोना से मौत हो गई, लेकिन बिल न चुक्ता करने के कारण अस्पताल शव नहीं दे रहा है.उन्नाव के रहने वाले अनिल कुमार की पत्नी का लखनऊ के प्राइवेट हॉस्पिटल में कोरोना का इलाज चल रहा था
#Coronavirus #Lucknow #HospitalBill