Centre vs States IAS Deputation: पश्चिम बंगाल (West Bangal) के मुख्य सचिव (chief secretary) अलपन बंधोपाध्याय (Alpan Bandhopadhyay) को केन्द्र सरकार (Central Government) ने प्रतिनियुक्ति (Deputation) पर बुलाया, मगर राज्य सरकार (State Government) ने कोरोना राहत कार्यों (Corona Relief Works) का हवाला देकर उन्हें कार्यमुक्त (Relieve) करने से मना कर दिया... ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सरकार और केन्द्र की मोदी (PM Modi) सरकार के बीच प्रतिनियुक्ति पर उभरा ये पहला मतभेद नहीं है। पिछले दो सालों में ऐसे मौके आ चुके हैं, जब आईएएस (IAS) और आईपीएस (IPS) अधिकारियों को लेकर केन्द्र और बंगाल सरकार आमने सामने आई है। ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिर प्रतिनियुक्ति को लेकर क्या कहते हैं नियम कानून (Rules & Ragulations) ...देखते हैं जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...