Deepak Chahar explains why CSK failed to perform in UAE IPL 2020?| Oneindia Sports

Views 52


In a recent interview with Sportskeeda, CSK pacer Deepak Chahar recalled the dismal season last year and spoke about the tough time they had experienced in IPL 2020. It was a stunning comeback from Chennai after what they went through last year in the UAE. IPL 2020 will go down in the history as the worst season for Dhoni & Co. The three-time champions looked like minnows in a big pool of cricket giants.

IPL एक बार फिर से युएई शिफ्ट हो गया है. IPL के बचे हुए 31 मुकाबले अब युएई में ही खेले जाएंगे. इस बात की पुष्टि खुद BCCI ने कर दी है. पिछली बार भी IPL का आयोजन युएई में ही हुआ था. जहाँ, आईपीएल का पूरा सीजन युएई में खेला गया था. इसके बाद भारत में अगला सीजन खेला गया. 29 मुकाबले हुए और फिर कोरोना ने एंट्री मारकर आईपीएल पर विराम लगा दिया. एक बार फिर युएई आईपीएल शिफ्ट हो रहा है. और Chennai से इस बार बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद है. पिछले सीजन को याद कर CSK के तेज गेंदबाज Deepak Chahar ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलकर बात की. उन्होंने IPL 2020 के अनुभव साझा किए. Deepak Chahar ने स्पोर्ट्सकीड़ा से कहा, ‘IPL 2020 के सीजन से पहले ही स्थिति हमारे लिए काफी खराब हो गई थी. हमारी टीम में ऐसे बहुत से खिलाड़ी हैं जो लगातार नहीं खेलते हैं. इसलिए उन्हें प्रैक्टिस की जरूरत पड़ती है.

#CSK #UAE #IPL2021

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS