मुंबई, 31 मई: सोनी टीवी का मशहूर सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल सीजन-12 इन दिनों विवादों में घिरा हुआ है। दरअसल इंडियन आइडल के 12वें सीजन को लेकर विवाद उस वक्त खड़ा हुआ, जब 'किशोर कुमार स्पेशल एपिसोड' में उनके बेटे और दिग्गज गायक अमित कुमार शो में गेस्ट के तौर पर शामिल हुए। इस शो के बाद एक इंटरव्यू में अमित कुमार ने आरोप लगाया कि इंडियन आइडल के निर्माताओं ने उनसे कहा था कि चाहे आपकी राय कुछ भी हो, लेकिन आपको सभी प्रतियोगियों की तारीफ करनी है। मामले को लेकर अब शो में गेस्ट जज के तौर पर शामिल हुए मनोज मुंतशिर ने इंडियन आइडल को सपोर्ट करते हुए अमित कुमार पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं।