Azhar Ali has dream to play like Rahul Dravid and VVS Laxman in test. Former Pakistan captain Azhar Ali has revealed two Indian batsmen with whom he wants to play in Test cricket. The stylish right-hander was engaged in a Q&A session with his fans on Twitter when a cricket website handle asked him about one Indian batsman he would like to play alongside in Tests.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हाल फिलहाल के टेस्ट रिकॉर्ड को देखे तो Babar azam के बाद अगर किसी बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए है तो वो पूर्व टेस्ट कप्तान और मीडिल ऑर्डर के बल्लेबाज Azhar Ali है, पिछले कुछ समय में पाकिस्तान के लिये टेस्ट क्रिकेट में उन्होने काफी रन बनाए है। अजहर अली पाकिस्तान और वर्ल्ड क्रिकेट के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में है जो टेस्ट क्रिकेट में तीहरा शतक लगा चुके हैं, हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-0 से जीत हासिल की थी, अजहर अली ने दूसरे टेस्ट में शानदार शतक भी जमाया था।
#AzharAli #PakistanTeam #TestTeam