विपक्ष के साथ केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता संजीव बालयान के भाई II खत सोशल मीडिया में वायरल !

Media Halchal News 2021-06-01

Views 0

केंद्रीय मंत्री के भाई ने जताई विपक्ष के साथ आस्था !
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भाई का खत वायरल !
वायरल खत के बाद बीजेपी पर उठने लगे कई सवाल !
क्या बीजेपी नेताओं के परिवारों का हो रहा मोहभंग ?
क्या यूपी सरकार से खुश नहीं है बीजेपी नेताओं के परिजन ?
संजीव बालियान के भाई के खत से क्या मिलते हैं संकेत ?

उत्तर प्रदेश की सियासी गलियों में इन दिनो एक खत की चर्चा जोरों पर है और खत जमकर वायरल भी हो रहा है…जो खत वायरल हो रहा है वो केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता संजीव बालयान के भाई का खत है और खत में सत्ताधारी पार्टी के साथ न जाकर विपक्ष के साथ केंद्रीय मंत्री के भाई आस्था जता रहे हैं…ऐसे में जबसे ये खत सामने आया है तब से हर सियासी दल इसपर बात कर रहा है और सत्ताधारी पार्टी के ऊपर तंज भी कस रहा है…विपक्षी दलों का कहना है कि बीजेपी चाहे कितना भी अपने कार्यकाल को स्वर्ण युग करार दे लेकिन हकीकत ये है कि बीजेपी नेताओं के परिजन का मोहभंग भी पार्टी से हो गया है इसीलिए अब मंत्रियों के परिवार के लोग सत्तापक्ष में नहीं विपक्ष में अपनी आस्था जाहिर कर रहे हैं…दरअसल केंद्रीय मंत्री संजीव बालयान के भाई सतेंद्र बालयान का खत जमकर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होने लिखा है कि अगर विपक्ष उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ाएगा तो वो लड़ेंगे उन्होंने खत में लिखा कि न तो बीजेपी के टिकट से मैंने चुनाव लड़ा है और न ही मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं…मैं विपक्ष के साथ हूं और विपक्ष अगर मुझे चुनाव लड़वाएगा तो मैं जरूर लड़ूंगा…ये खत वायरल होने के बाद सियासी हलकों में कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है देखना ये हैं कि अब इस मामले में आगे क्या देखने को मिलता है,,.,ब्यूरो रिपोर्ट

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS