Kiran More reveals how he had to convince Sourav Ganguly to allow MS Dhoni don the gloves during the 2003/04 Duleep Trophy final. Former wicket-keeper batsman and chairman of selectors Kiran More has revealed how he had to convince the then Indian skipper Sourav Ganguly to let Dhoni keep wickets in a Duleep Trophy final against North Zone during the 2003-04 season instead of regular stumper Deep Dasgupta.
MS Dhoni भारतीय क्रिकेट का वो नाम जिसका टीम इंडिया में आना किसी अचंभे से कम नहीं था, इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी एंट्री को लेकर कई तरह के किस्से है कैसे उन पर चयनकर्ताओं की नजर पड़ी और वो भारतीय टीम में पहुंचे, धोनी को लेकर भारत के पूर्व विकेटकीपर और चीफ सिलेक्टर Kiran More ने एक मजेदार किस्सा शेयर बताया है, जब धोनी की टीम इंडिया में एंट्री हुई थी तब किरण मोरे ही चीफ सिलेक्टर थे, Kiran More उस दौर को याद करते हुए कहा की धोनी को विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल करने के लिए उन्हें 10 दिन तक Sourav Ganguly को मनाना पड़ा था।
#KiranMore #MSDhoni #SouravGanguly