विधानसभा चुनाव 2022: शिकारपुर सीट पर सपा-RLD कर सकते हैं चमत्कार II BJP भी टक्कर देने के लिए तैयार !

Media Halchal News 2021-06-03

Views 7

शिकारपुर विधानसभा का सियासी हाल
कौन करेगा इस बार सियासी शिकार ?
किसके सिर सजेगा जीत का ताज ?
कौन करेगा जनता के दिल पर राज ?
किसे शिकारपुर की जनता बनाएगी सरताज ?
चुनाव से जुड़े हर सवाल का मिलेगा जवाब
देखिए क्या है 2022 में जनता का मूड ?

बुलंदशहर जिले की शिकारपुर विधानसभा पर पंचायत चुनावों के बाद से ही लगातार चुनावी दस्तक महसूस की जा रही है…पंचायत चुनावों के नतीजे सामने आने के बाद सियासी जोड़ तोड़ और विधानसभा चुनावों के सियासी समीकरणों को सैट करने का दौर चल रहा है…ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि शिकारपुर विधानसभा का असली सियासी शिकारी 2022 में कौन सा दल बनेगा और इस सवाल का जवाब जानने के लिए पुराने सियासी इतिहास को खंगालना भी बेहद जरूरी है…तो पहले 2002 से लेकर 2017 तक के विधानसभा चुनावों का इतिहास जानते हैं और फिर जानेंगे कि 2022 में किसके सिर जनता जीत का ताज सजाएगी…

पिछले चुनावों की बात करें तो शिकारपुर में हर पार्टी को जीत मिली है
बीएसपी, बीजेपी, सपा तीनों ही दलों ने जीत दर्ज की है
2002 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी
2002 में सपा दूसरे नंबर पर और बीएसपी तीसरे नंबर पर थी
चौथे नंबर पर तब कांग्रेस पार्टी ने कब्जा जमाया था
2007 विधानसभा चुनावों में सियासी बाजी पलट गई थी
और बीएसपी ने शिकारपुर सीट पर जीत दर्ज की थी
2007 में RLD दूसरे नंबर पर कायम रही थी
तीसरे नंबर पर बीजेपी और चौथे नंबर पर निर्दलीय उम्मीद थे
2007 में सपा टॉप-4 की रेस से भी बाहर दिखी थी
2012 विधानसभा चुनावों में सपा की लहर का असर देखने को मिला था
2012 में 2007 में टॉप-4 की रेस से बाहर हुई सपा के लिए अच्छा रहा
और 2012 में सपा ने सभी दलों को पछाड़कर जीत हासिल की थी
2012 में बीएसपी दूसरे नंबर पर थी और RLD तीसरे नंबर पर रही
शिकारपुर सीट पर बीजेपी 2012 में चौथे नंबर पर पहुंच गई थी
2017 चुनावों में बीजेपी और बीएसपी के बीच मुकाबला हुआ था
शिकारपुर सीट पर बीएसपी ने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी थी
लेकिन 2017 में जीत बीजेपी के खाते में गई थी

2007 में जीतने वाली बीजेपी को 2012 में सपा ने हराया था लेकिन 2017 में बीजेपी ने फिर से शिकारपुर सीट पर कब्जा जमाने में सफलता हासिल की थी लेकिन इस बार शिकारपुर सीट पर बीजेपी के खिलाफ फजाओं का रुख देखने को मिल रहा है…वहीं सपा और RLD का गठजोड़ मिलकर सभी की छुट्टी कर सकता है…ऐसे में आइए जानते हैं कि 2022 में जनता किन मुद्दों पर वोट करेगी…

कानून व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली यहां बड़ा मुद्दा है
इसके अलावा शिक्षा व्यवस्था और किसानों का मुद्दा भी अहम है
हालांकि बीजेपी जीत के लिए हाथ पांव मारती दिख रही है
लेकिन सपा बीजेपी को कड़ी टक्कर देने के मूड में है
बीएसपी की स्थिति यहां बेहद कमजोर दिखाई दे रही है
पिछले 2 चुनावों में बीएसपी के हाथ सिर्फ हार ही आई है
RLD और सपा इस बार साथ में दिखाई दे रहे हैं
ऐसे में सपा-RLD गठजोड़ शिकारपुर में चमत्कार कर सकता है

सपा-RLD गठजोड़ किसानों, शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे पर
बुलंदशहर की शिकारपुर विधानसभा का सियासी हाल इस बार कई इशारे करता है और ये इशारे आगामी 2022 में सपा के लिए शुभ संकेत दे रहे हैं…देखना ये है कि ये संकेत किस तरह से पार्टी के हक में काम करते है साथ ही देखना ये भी होगा कि क्या बीजेपी मिशन रिपीट कर पाएगी…बाकी हर सवाल का सही और सटीक जवाब तो चुनावी नतीजे ही दे पाएंगे…ब्यूरो रिपोर्ट

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS