Even after getting the vaccine, many people have come corona positive in the past. You can avoid corona to a great extent by getting the vaccine, but if you become careless by applying a dose of vaccine or do not use a mask, sanitizer, then you can absolutely get corona. If you catch the corona after getting the vaccine, then it is quite possible that these symptoms are slightly different. Many people have made an assumption in their mind that they cannot get corona infection after getting the vaccine, whereas there is nothing like this, people are getting infected even after the vaccine. Many times people are taking a lot of time to understand the symptoms of corona, so it is very important that you recognize the symptoms of corona at the right time and complete your treatment.
वैक्सीन लगने के बाद भी पिछले दिनों कई लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। वैक्सीन लगवाने से बहुत हद तक कोरोना से बच सकते हैं लेकिन यदि आप वैक्सीन का एक डोज लगाकर ही लापरवाह हो जाते हैं या मास्क, सैनिटाइजर का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो बिल्कुल आपको कोरोना हो सकता है। वैक्सीन लगने के बाद यदि आप कोरोना की चपेट में आते हैं तो बिल्कुल संभव है कि यह लक्षण थोड़े अलग हों। कई लोगों ने अपने दिमाग में धारणा बना ली है कि वैक्सीन लगवाने के बाद उन्हें कोरोना संक्रमण हो ही नहीं सकता जबकि ऐसा कुछ नहीं है वैक्सीन के बाद भी लोग संक्रमित हो रहे हैं। कई बार लोग कोरोना के लक्षणों को समझने में बहुत समय लगा रहे हैं इसलिए बहुत जरूरी है कि आप कोरोना के लक्षणों को सही समय पर पहचान लें और अपना इलाज पूरा कर सकें।
#Vaccine #Siideeffects