21 मई 2012 को हिसार हरियाणा के भगाना गावं से 137 दलित परिवार दबंगों द्वारा ज़मीन हड़प कर बेदख़ल किए गए थे. ये परिवार पलायन के बाद से पिछले 5 सालों से जंतर मंतर पर पुनर्वास की मांग के साथ बैठे हैं .
23 मार्च, 2014 को भगाना में ही 4 नाबालिग़ दलित लड़कियों के साथ अपहरण और सामूहिक बलात्कार की घटना हुयी.