Corona Vaccine से क्या नहीं बन पाएंगी मां? जानें वायरल अफवाह का सच | Boldsky

Boldsky 2021-06-03

Views 255

सोशल मीडिया पर बहुत सारी अफवाहें और मिथक फैल रहे हैं कि टीका इनफर्टिलिटी का कारण बन सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि गर्भवती/स्तनपान कराने वाली महिलाओं को टीके के परीक्षणों में शामिल नहीं किया इसलिए वैक्सीन की सुरक्षा और प्रभावकारिता से संबंधित जानकारी का थोड़ा सा अभाव है। मगर, इसका मतलब यह नहीं कि वैक्सीन महिलाओं को कोई नुकसान पहुंचा सकती है। दरअसल, टीके में एक एमिनो एसिड होता है जो 'सिंसिटिन -1' नामक प्रोटीन से मेल खाता है। यह प्रोटीन प्रजनन क्षमता को प्रभावित करता है। वहीं, यह प्रोटीन प्लेसेंटा के सिन्सीटियोट्रोफोबलास्ट के निर्माण में महत्वपूर्ण है, जो प्लेसेंटेशन के लिए जरूरी है। यही भ्रूण को ऑक्सीजन और पोषक तत्व प्रदान करता है। इसलिए लोगों के मन में शंका हो रही है कि टीके से इनफर्टिलिटी का कारण बन सकता है।

#Infertility #CoronaVaccine

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS