The RBI Monetary Policy Committee announced a new monetary policy on Friday, this time too there has been no change in the repo rate, while the RBI has also reduced the GDP growth forecast in view of the pace of the economy affected by the second wave of Rona. . Liquidity facility was given earlier for the health sector. In the same line, this time tourism and hotel-restaurant sector have also been announced to put liquidity for the availability of funds.
RBI Monetary Policy Committee ने शुक्रवार को नई मौद्रिक नीति का ऐलान कर दिया इस बार भी Repo Rate में कोई बदलाव नहीं किया गया है वहीं रोना की दूसरी लहर से प्रभावित हुई अर्थव्यवस्था की गति को देखते RBI ने GDP Growth के अनुमान को भी घटा दिया है. हेल्थ सेक्टर के लिए पहले लिक्विडिटी फैसिलिटी दी गई थी. इसी लाइन में इस बार टूरिज्म और होटल-रेस्टोरेंट सेक्टर को भी फंड की उपलब्धता के लिए लिक्टिडिटी डालने की घोषणा की गई है.
#RBI #RepoRate