Fake Photo Used to Defame A Woman From JNU

The Wire 2021-06-03

Views 0

दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में चल रहे फीस बढ़ोतरी के खिलाफ आंदोलन एवं प्रदर्शन को सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों, तस्वीरों और जानकारियों के जरिए कमजोर करने की कोशिश की जा रही है. जेएनयू की छात्रा प्रियंका भारती की फेक फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करके उनके चरित्र तक पर गलत बातें लिखी जा रही हैं. इस संदर्भ में द वायर के पत्रकार अविचल दुबे ने प्रियंका भारती से बात की है.

Share This Video


Download

  
Report form