कोरोना महामारी के इस दौर में विश्व पर्यावरण दिवस पर मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने ब्रजवासियों से घर-घर में हवन यज्ञ करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि इस मुहिम में प्रत्येक वर्ग और जाति के लोग बगैर किसी भेदभाव के जुड़ें और परिवार के साथ प्रत्येक दूसरे दिन हवन करें। आज पूरा विश्व महामारी और पर्यावरण के प्रकोप को झेल रहा है। इस कठिन समय में पर्यावरण दिवस पर ही नहीं प्रत्येक दूसरे दिन हवन करने की मैं अपील करती हूं, जब तक इस महामारी को हरा न दें। इस उपाय का न कोई धर्म और न किसी जाति से मतलब है। ये पर्यावरण को शुद्ध करने और मानवता को बचाने का सरल उपाय है।