Will Senior IPS Officer and Former CBI Chief be Dismissed for Communal Tweets? M. Nageswara Rao

The Wire 2021-06-03

Views 5

सीबीआई के पूर्व निर्देशक और कार्यरत आईपीएस अधिकारी एम. नागेश्वर राव ने दावा किया है कि ‘खूनी इस्लामिक आक्रमण/शासन’ के बारे में लीपापोती कर भारतीय इतिहास के साथ छेड़छाड़ किया गया है. इसके लिए राव ने आजादी के बाद करीब 30 सालों में से 20 सालों के लिए नियुक्त किए गए शिक्षा मंत्रियों को जिम्मेदार ठहराया है. इस संबंध में उन्होंने मौलान अबुल कलाम आजाद- 11 साल (1947-58), हुमायूं कबीर, एमसी छागला और फकरुद्दीन अली अहमद- 4 साल (1963-67) और नुरुल हसन- 5 साल (1972-77) का उल्लेख किया. उन्होंने आगे कहा कि इसके अलावा बाकी के 10 साल वीकेआरवी राव जैसे ‘वामपंथियों’ ने भारतीयों के दिमाग पर राज किया.

Share This Video


Download

  
Report form