Apara Ekadashi 2021: According to the Hindu calendar, the Ekadashi date of Krishna Paksha in Jyeshtha month is celebrated as Apara Ekadashi. Special worship of Lord Vishnu is done on this day. This time Apara Ekadashi will be celebrated on Sunday, June 6. It is believed that worshiping on this day with full rituals gives immense grace to Lord Vishnu. According to mythology, Lord Vishnu is worshiped on the day of Apara Ekadashi to destroy unintentional mistakes and sins. It is said that fasting on this Ekadashi removes all the troubles of a person's life and he attains salvation. There is also importance of worshiping Vishnu Yantra on Apara Ekadashi. On this Ekadashi, devotees fast for the whole day and offer prayers to Lord Vishnu in the evening, which gives them the desired results. It is believed that in order to get the forgiveness of one's mistakes, worshiping Lord Vishnu on Apara Ekadashi with law and order gives immense blessings of Lord Vishnu.
Apara Ekadashi 2021: हिन्दू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ मास में कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को अपरा एकादशी के रूप में मनाया जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजा की जाती है. इस बार अपरा एकादशी 6 जून दिन रविवार को मनाई जाएगी. माना जाता है कि इस दिन पूरे विधि-विधान से पूजा करने से भगवान विष्णु की असीम कृपा मिलती है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, अपरा एकादशी के दिन अनजाने में हुई गलतियों और पापों को नष्ट के लिए भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. कहा जाता है कि इस एकादशी का व्रत करने से मुनष्य के जीवन के सभी संकट दूर हो जाते हैं और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है. अपरा एकादशी पर विष्णु यंत्र की पूजा अर्चना करने का भी महत्व है. इस एकादशी पर श्रद्धालु पूरा दिन व्रत रहकर शाम के समय भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करते हैं जिससे उनको मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. मान्यता है कि अपनी गलतियों की क्षमा प्राप्ति के लिए अपरा एकादशी पर विधि विधान से पूजा अर्चना करने से भगवान विष्णु की असीम कृपा प्राप्त होती है.
#AparaEkadashi2021 #AparaEkadashiPujaVidhi