भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में नया खुलासा हुआ है. इस खुलासे से ये मामला फ़िर चर्चा में आ गया है. आरोपियों के वकील ने दावा किया है कि आरोपियों में से एक रोना विल्सन के लैपटॉप से बरामद कथित साजिश के मेल खुद उन्होंने नहीं लिखे थे बल्कि इन्हें प्लांट करवाया गया था. आइए जानते हैं, क्या है भीमा कोरेगांव मामला, कौन हैं रोना विल्सन और किस साजिश की यहां बात हो रही है.
ये सब आपको बता रहे हैं मुकुल सिंह चौहान।
इस मामले पर द वायर की पत्रकार सुकन्या शांता की ख़बर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
वीडियो में जहां पर पेशवाओं की बात हो रही है वहां पेशवाओं से तात्पर्य पेशवाई(ब्राह्मणों) से है।
https://www.google.com/amp/s/m.thewire.in/article/tech/rona-wilson-elgar-parishad-letters-planted-us-firm/amp