पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया कि नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान ‘चार-पांच लोगों’ ने उन्हें धक्का दिया, जिसके कारण वह जमीन पर गिर गईं और चोटिल हो गईं.
बनर्जी का कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में उपचार चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार उनका बायां पैर, कमर, कंधा और गर्दन चोटिल हो गए हैं.
बनर्जी का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने गुरुवार दोपहर को कहा कि उनके रक्त में सोडियम की मात्रा कम पाई गई है. उन्होंने कहा कि कुछ समय के लिए मुख्यमंत्री को कड़ी चिकित्सा निगरानी में रखना होगा.
सरकारी एसएसकेएम अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा, ‘मुख्यमंत्री के बाएं टखने और पैर की हड्डियों में गंभीर चोटें हैं. इसके अलावा, उनके बाएं कंधे, कलाई और गर्दन में भी चोटें हैं. बनर्जी की हालत अब स्थिर है लेकिन उनके जख्मी हुए बाएं पैर में तेज दर्द की शिकायत है.’