राजस्थान के कोटा शहर में हर साल क़रीब 2 लाख बच्चे आईआईटी और नीट की तैयारी करने आते है।कोटा में क़रीब 3000 से भी अधिक हॉस्टल और मेस है, जिनसे जुड़े लोगों की ज़िंदगी इन कोचिंग में पढ़ रहे छात्रों के होने से ही चला करती है लेकिन मार्च से ही कोरोना के चलते सभी हॉस्टल और मेस बंद है।
कोटा में इस साल छात्रों के ना आने से कैसे गुज़ारा कर रहे है लोग। देखिए द वायर के लिए याक़ूत अली की ये रिपोर्ट