Ramiz Raja slams Pakistan Cricket board's for Selection team | Oneindia Sports

Views 52




Pakistan Cricket will go to England after the Pakistan Premier League 2021, after the England series, the Pakistan team toured the West Indies, four experienced batsmen returned Along with this, young Azam Khan has been selected, let us tell you that the Pakistan team will play three ODIs and as many T20 matches in England tour.Former Pakistan batsman Ramiz Raja lashed out at the approach and the mindset of the Pakistan cricket team's think tank.

पाकिस्तान प्रीमियर लीग 2021 के बाद पाकिस्तान क्रिकेट इंग्लैंड जाएंगी, इंग्लैंड सीरीज के बाद पाकिस्तान टीम को वेस्टइंडीज का दौरा किया, इन दोनों ही दौरों के लिए चयनकर्ताओं ने आगामी इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया, चार अनुभवी बल्लेबाजों की वापसी हुई है,बता दें कि पाकिस्तान टीम इंग्लैंड दौरे में तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलेगी, जबकि इसके बाद पाकिस्तान विंडीज के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के अलावा दो टेस्ट मैच भी खेलेगी, दोनों दौरों के लिए चुनी गई टीमों पर अब बवाल होना शुरू हो गया है, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने इस चुनी गई टीम पर अपनी भड़ास निकाली है और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर जमकर बरसे हैं।

#PakistanTeam #PCB #PakvsEng

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS