PCB made the decision to approach Restrata, as it does not want to take any kind of risk and wants the security to remain strong. PCB chief executive Wasim Khan spoke about the arrangements being as safe and watertight as possible. The PSL 2021 will begin from June 9 and will conclude on June 24. After that Pakistan players are set to depart to England for the three-match T20I and ODI series starting from July 8.
Pakistan Super League 2021 9 जून से शुरू होने जा रहा है. आबुधाबी में ही सारे मुकाबले खेले जाएंगे. युएई को इस बार जिम्मेदारी दी गयी है. Emirates Cricket Board ने सफलतापूर्वक पाकिस्तान सुपर लीग कराने का जिम्मा लिया है. Pakistan Super League 2021 के छठे सीजन का ये दूसरा हाफ है. और किसी भी तरह से कोरोना बायो बबल के भीतर एंट्री न मारे, इसके लिए Pakistan Super League ने भी बीसीसीआई का फ़ॉर्मूला अपनाया है. दरअसल, अबू धाबी में होने वाले मैचों के दौरान बायो बबल बनाने और इसे सुरक्षित रखने का जिम्मा एक बड़ी कंपनी को दिया गया है. इस कंपनी का नाम Restrata है.
#PSL2021 #WasimKhan #PCB