In the first test match, England's first innings was out for 275 runs, Rory Burns scored 132 runs for England, no other English batsman except Burns could play fiercely, the lower order batsman during England's innings Stuart Broad tried some quick shots and was successful to some extent, Broad scored 10 runs off 24 balls which included a big six, the incident associated with this six thrilled the fans.
पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी 275 रन पर आउट हो गई है, इंग्लैंड की ओर से रॉरी बर्न्स ने 132 रन की पारी खेली, बर्न्स के अलावा कोई दूसरा इंग्लिश बल्लेबाज जमकर नहीं खेल पाया, इंग्लैंड की पारी के दौरान निचले क्रम के बल्लेबाज स्टुअर्ट ब्रॉर्ड ने कुछ तेज तर्रार शॉट लगाने की कोशिश की और कुछ हद तक सफल भी रहे, ब्रोड ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 10 रन बनाए जिसमें एक बड़ा छक्का भी शामिल था, इस छक्के से जुड़े वाकये ने फैन्स को खूब रोमांचित किया।
#EngvsNz #1stTest #Neilwagner