Fast, fearsome and frustratingly fragile, Shane Bond will be remembered as much for his misfortune with injuries as for his wonderful ability. Bond was New Zealand's best pace bowler in the post-Hadlee era, but missed more games than he played. He bowled over 150-plus kmph. He frightened best of the batting maestros with chin music. His toe-crushing yorkers left many aghast and dismayed. His sharp in-swingers dismantled the defenses of many. Even years after retiring, Bond is considered one of the most fearsome and dreadful fast bowlers.
किसी भी खिलाड़ी के लिए उसका फिट होना सबसे ज्यादा जरूरी है. अगर एथलीट फिट ही नहीं रहेंगे तो फिर खेल कैसे पाएंगे. इंजरी ने कई खिलाड़ियों के करियर को बर्बाद किया है. कई ऐसे विश्व क्रिकेट में खिलाड़ी आए. जो आगे चलकर महान बन सकते थे. लेकिन, चोट की वजह से करियर पर फुल स्टॉप लग गया. आज हम एक ऐसे ही गेंदबाज के बारे में बात करने जा रहे हैं. जो दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक थे. काफी खतरनाक गेंदबाजी किया करते थे. रिकॉर्ड बेहतर था. और अपनी टीम के मैच विनर गेंदबाज भी हुआ करते थे. लेकिन, इंजरी ने करियर पर ऐसा धक्का दिया कि फिर उठ ही नहीं पाए. नाम है Shane Bond. आज इस खिलाड़ी का जन्मदिन है. तो इसी ख़ास मौके पर हम आपको बताते हैं Shane Bond के बारे में कुछ दिलचस्प बातें.
#ShaneBond #NewZealand #RickyPonting