मुंबई, 07 जून: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और फिल्ममेकर/ डायरेक्टर आदित्य धर ने अचनाक 04 जून को शादी कर फैन्स को हैरान कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यामी गौतम और आदित्य धर की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। यामी गौतन ने अब शादी के बाद की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। यामी गौतम और आदित्य ने हिमाचल प्रदेश में प्राइवेट फंक्शन में हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की है। यामी की शादी की तस्वीरें देखकर ऐसा लगता है कि शादी बहुत ही सिंपल और प्राइवेट तरीके से की गई है। यामी शादी के बाद से मेहंदी-हल्दी की तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं।