The news is from France where French President Emmanuel Macron was publicly slapped by a man during his visit to southeast France. The video of the incident has gone viral on social media. Macron was on a tour in southern France and when he went to shake hands with a crowd there, he was slapped by a man. French media have confirmed that two people involved in the crime have been arrested
खबर फ्रांस से है जहां फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को दक्षिण-पूर्वी फ्रांस की यात्रा के दौरान एक शख्स ने सरेआम तमाचा जड़ दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. मैक्रों दक्षिणी फ्रांस में एक दौरे पर गए थे और वहां मौजूद भीड़ से जब वो हाथ मिलाने गए, तो एक शख्स ने उन्हें थप्पड़ मार दिया.फ्रांसीसी मीडिया ने पुष्टि की है कि इस अपराध में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
#France #PresidentEmmanuelMacron