The second wave of Corona has proved to be disastrous for India. Corona patients are also facing many types of side effects. However, doctors are now trying to know more about the danger of delta strain of corona. Doctors say that symptoms like hearing loss, abdominal distension, blood clots, gangrene are being seen in patients of corona infected with Delta strain. Till now these symptoms were not commonly seen in corona patients.
कोरोना की दूसरी लहर भारत के लिए विनाशकारी साबित हुई है. कोरोना के मरीजों को कई तरह के साइड इफेक्ट का भी सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, डॉक्टर अब कोरोना के डेल्टा स्ट्रेन के खतरे को और जानने की कोशिश कर रहे हैं. डॉक्टर्स का कहना है कि डेल्टा स्ट्रेन से संक्रमित कोरोना के मरीजों में सुनने की क्षमता का कमजोर होना, पेट की गड़बड़ी, ब्लड क्लॉट, गैंग्रीन जैसे लक्षण देखे जा रहे हैं. अब तक ये लक्षण आमतौर पर कोरोना के मरीजों में नहीं देखे जा रहे थे.
#Coronavirus #Deltavarianr #Gangrene