Lucknow: Reacting to former Union minister and party leader Jitin Prasada’s move of switching over to the BJP, Aditi Singh, Congress MLA from Raebareli (Sadar), on Wednesday traded guns at the party leadership and said that it’s about time the party did some introspection.Watch video,
कांग्रेस नेता Jitin Prasad के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद सियासी बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस की बागी विधायक Aditi Singh ने भी इस पर टिप्पणी की है. उन्हें इस पर पार्टी आलाकमान को आत्ममंथन तक की सलाह दे डाली है. वहीं ये भी साफ कर दिया है कि आने वाले समय में वह तय करेंगी कि उन्हें किस पार्टी से चुनाव लड़ना है. देखिए वीडियो
#JitinPrasad #AditiSingh #Congress