पूर्वांचल और अपराध की बात हो तो सबसे पहले जिस नाम का जिक्र आएगा, वो है मुख्तार अंसारी। पिछले काफी दिनों से जेल में बंद मुख्तार के अपराधी बनने और फिर इसी दम पर राजनीति में उतरने की कहानी फिल्मी है, लेकिन इसका अंत मुख्तार के लिए काफी दुखद साबित हो रहा है। अभी जेल में बंद मुख्तार अपने किए कर्मों को भुगत रहा है।