इस कोरोना काल में दिन हो या रात एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) सोशल मीडिया पर हर वक्त एक्टिव रहते हैं.... लोगों की बढ़-चढ़कर सोनू मदद करते हैं.... लॉकडाउन और कोरोना काल में लोगों के लिए मसीहा बने एक्टर सोनू सूद की एक प्यारी सी भांजी है..... जिसके साथ टाइम स्पेंड करना सोनू को खूब पसंद है.... सोनू सूद ने बीते साल भांजी नायरा (Naira) का एक वीडियो शेयर किया था, जो कि खूब वायरल हुआ था..... अब एक बार फिर नायरा का क्यूटनेस भरा वीडियो वायरल हो रहा है.....