Rashid Khan was brilliant with the ball and explosive with the bat as the Afghan superstar helped the Lahore Qalandars beat Islamabad United by five wickets in a last-ball thriller at the Zayed Cricket Stadium in Abu Dhabi on Wednesday. The Pakistan Super League (PSL) resumed with a low-scoring game and it was Rashid who stole the show. The Afghan leg-spinner (4-0-9-1) first produced an outstanding spell to restrict Islamabad to a modest total of 143 for nine.
Rashid Khan ने PSL 2021 में कोहराम मचा दिया है. अफगानिस्तान के इस सुपरस्टार ने अकेले दम पर लाहौर को मैच जीता दिया. Rashid Khan के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर Lahore Qalanders ने रोमांचक मुकाबले में Islamabad United को पांच विकेट से हरा दिया. आखिरी ओवर में लाहौर को जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी. और स्ट्राइक पर मौजूद थे Rashid Khan. Rashid Khan ने आखिरी ओवर की पहली तीन गेंदों पर तीन चौके लगा दिए. यानी कि 12 रन Rashid Khan के बल्ले से आए. इसके बाद चौथी गेंद पर Rashid Khan ने दो रन लिए. चार गेंदों में 14 रन बन चुके थे. अब सिर्फ दो गेंदों में दो रनों की जरूरत थी. अगली गेंद पर एक सिंगल लिया.
#RashidKhan #PSL2021 #ISUvsLHQ