Rafael Nadal and Novak Djokovic will meet in a French Open semifinal on Friday. Both won gutty matches on Wednesday that were filled with tension, noise and surges of momentum in every direction. Their semifinal match will be the latest showdown in an epic rivalry and the second time in less than a month that they will face each other on red clay, Nadal’s favorite surface.
Rafael Nadal, लाल बजरी के बादशाह. एक बार फिर French Open 2021 के सेमीफाइनल में पहुँच गए हैं. रिकॉर्ड 14वीं बार French Open 2021 के सेमीफाइनल में पहुँच गए हैं. अब Rafael Nadal का मुकाबला Djokovic से होगा. जिनके साथ पिछली बार French Open 2021 के फाइनल में भिडंत हुई थी. और तब Rafael Nadal ने Djokovic को सीधे सेटों में हराया था. ये पहला मौका था, जब Djokovic फ्रेंच ओपन के फाइनल में सीधे सेटों में हारे थे. अब एक बार फिर दोनों चैंपियन खिलाड़ी आपस में भिड़ेंगे. 13 बार के फ्रेंच ओपन चैम्पियन Rafael Nadal ने दसवीं वरीयता प्राप्त अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्त्जमैन को 6-3, 4-6, 6-4, 6-0 से हराया. Rafael Nadal तीसरे सेट में 4-3 से पीछे थे लेकिन लगातार नौ गेम जीतकर मैच अपने नाम किया.
#NovakDjokovic #RafaelNadal #FrenchOpen2021