जयपुर, 11 जून। राजस्थान की राजधानी में जयपुर ग्रेटर नगर निगम की निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर ने जिस सफाई कंपनी बीवीजी के साथ कमिश्नर यज्ञ मित्र देव सिंह की सांठगांठ बताकर जेबें भरने का आरोप लगाया था। अब उसी बीवीजी कंपनी के साथ 20 करोड़ रुपए की डील करते हुए सौम्या गुर्जर के पति राजाराम गुर्जर का कथित वीडियो वायरल हुआ है। इसमें 276 करोड़ रुपए का बिल पास कराने की एवज में 20 करोड़ रुपए का कथित कमीशन लेने की बात हो रही है। इस वायरल वीडियो के आधार पर ACB ने केस दर्ज कर लिया है।