BCCI selectors ignores Jaydev Unadkat for Sri Lanka Tour | Oneindia Sports

Views 135

BCCI has also selected a 20-man team for a five-match Test series against England in August. That is to say, Unadkat and Teotia are not among India’s top 40 players. Unadkat, the 29-year-old fast bowler, made his Test debut against South Africa in 2010. This left-arm bowler has also represented India in seven One-Day Internationals and ten Twenty-20 Internationals. However, he has not been a part of the national team since 2018.

SriLanka Tour के लिए Team India का एलान हो गया है. BCCI ने इस दौरे के लिए Team India का चयन किया है. और Shikhar Dhawan इस दौरे पर टीम के कप्तान होंगे. कई नए खिलाड़ियों को मौक़ा दिया गया है. जो पहली बार Team India की नीली जर्सी में खेलते हुए दिखेंगे. ज्यादातर खिलाड़ी इंडिया ए के हैं. जबकि Rahul Dravid को इस दौरे के लिए टीम इंडिया का कोच बनाया गया है. पर एक नाम ऐसा है. जिसे इस दौरे पर होना चाहिए था. लेकिन, उन्हें दरकिनार दिया गया. अब बवाल हो रहा है. सवाल उठ रहे हैं कि आखिर क्यों? जी हाँ, Jaydev Unadkat को इस दौरे से इग्नोर किया गया है. उन्हीं की जगह पर उन्हीं की टीम के युवा Chetan Sakariya को जगह मिल गयी है.

#JaydevUnadkat #TeamIndia #SriLankaTour

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS