कानपुर सेंट्रल स्टेशन (Kanpur Central Station) पर बुधवार देररात 16 फर्जी रेलवे कर्मचारी (Fake railway employee )पकड़े गए। इनमें अधिकतर चेकिंग स्टाफ है, जो नौ-दस दिनों से यहां काम कर रहे थे। इनके पास रेलवे का फर्जी पहचान पत्र ( Railway Fake identity card) और नियुक्ति पत्र भी मिला है। रेलवे में नौकरी (Railway mein Job) दिलाने के नाम पर प्रति व्यक्ति पांच से 15 लाख रुपये तक वसूले गए थे। पकड़े गए 16 में तीन लोग गिरोह में शामिल थे, जिन पर एफआईआर दर्ज की गई है।