IND vs SL : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से टीम इंडिया इंग्लैंड पहुंच चुकी है और क्वारंटीन के बाद अब प्रैक्टिस भी शुरू कर चुकी है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच डब्ल्यूटीसी का फाइनल 18 जून से खेला जाएगा. इस बीच जुलाई में भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है. लेकिन इसमें वे खिलाड़ी नहीं होंगे, जो इंग्लैंड दौरे पर गए हैं. श्रीलंका टूर के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है, वहीं भुवनेश्वर कुमार टीम के उपकप्तान होंगे. इस बीच खबर ये है कि बीसीसीआई ने इस दौरे पर जाने वाले खिलाड़ियों को 14 जून को मुंबई में एकत्र होने के लिए कहा है. सभी खिलाड़ी मुंबई पहुंचकर क्वारंटीन में रहेंगे.