कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सऊदी अरब ने हज यात्रा को लेकर बड़ा फैसला लिया है,सऊदी अरब ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल 60 हजार से अधिक लोगों को हज की अनुमति नहीं होगी और वे सभी यात्री स्थानीय होंगे, साथ ही इन सभी के पास टीकाकरण का प्रमाणपत्र होना अनिवार्य होगा।
Keeping in view the Corona epidemic, Saudi Arabia has taken a big decision regarding the Haj pilgrimage, Saudi Arabia has said that due to the Corona virus epidemic, more than 60 thousand people will not be allowed to Haj this year and all those pilgrims will be local, Also, it will be mandatory for all of them to have a certificate of vaccination.
#SaudiArabia #HajYatra