Gas formation in athe stomach is a common thing, but ignoring it can prove to be a big mistake. The count of gas patients is increasing day by day. The biggest problem with this is that it can trouble you anytime and anywhere. We all must have gone through the problem of gas at some point or the other and you must have realized how big a problem this small problem can give.
पेट में गैस बनना एक आम बात है लेकिन इसे नजरअंदाज करना एक बड़ी भूल साबित हो सकती है। गैस के मरीजों की गिनती दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। इसमें सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि यह कभी भी और कहीं भी आपको परेशान कर सकती है। हम सभी कभी न कभी गैस की समस्या से जरूर गुजरे होंगे और आपको एहसास हो गया होगा की यह छोटी सी दिक्कत कितनी बड़ी परेशानी दे सकती है।
#Acidity