Drinking sugarcane juice in summer refreshes the body. Sugarcane juice has a lot of sweetness. Therefore, often there is a question in the mind of every diabetic patient whether it is safe to drink sugarcane juice in diabetes or not. According to diet experts, people who are suffering from diabetes should not drink sugarcane juice because sugarcane juice contains sufficient amount of sugar which increases the sugar level of the diabetic patient.
गर्मियों में गन्ने का रस पीने से शरीर तरोताजा हो जाता है। गन्ने के रस में काफी मीठापन होता है। इसलिए अक्सर हर डायबिटीज के मरीज के मन में ये सवाल होता है कि डायबिटिज में गन्ने का रस पीना सुरक्षित होता है या नहीं। डाइट एक्पर्ट्स की मानें तो जो लोग डायबिटीज के शिकार हैं उनको गन्ने का जूस नहीं पीना चाहिए क्योंकि गन्ने के जूस में पर्याप्त मात्रा में शुगर पाया जाता है जो डायबिटीज मरीज के शुगर लेवल को बढ़ा देता है।
#Sugarcanejuice #Diabetes