नई दिल्ली, 12 जून: बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी अपनी लेटेस्ट वेब सीरीज फैमिली मैन सीजन-2 को लेकर इन दिनों सुर्खियों में हैं। इंटेलीजेंस एजेंसी 'टास्क' के एजेंट श्रीकांत तिवारी के तौर पर मनोज बाजपेयी के किरदार को भर-भरकर तारीफें मिल रही हैं। हालांकि एक वक्त ऐसा भी था, जब नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में मनोज बाजपेयी को तीन बार रिजेक्ट कर दिया गया था। लेकिन, मनोज बाजपेयी ने हार नहीं मानी और अपनी बेजोड़ एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में एक खास मुकाम हासिल किया। आइए जानते हैं कि कैसी है मनोज बाजपेयी की निजी जिंदगी और कितनी संपत्ति के मालिक हैं मनोज बाजपेयी?