Babar Azam smashes 81 runs against Islamabad United to overtakes Mohammed Rizwan| Oneindia Sports

Views 66

A sensational batting performance from Babar Azam and Najibullah Zadran has powered Karachi Kings to 190 runs in their allotted 20 overs. Azam smacked 81 runs off 54 balls while Zadran slammed 72 runs off 41 deliveries. The duo shared a partnership of 117 runs for the 3rd wicket. Babar Azam now, overtakes Mohammed Rizwan in scoring most runs in On-going PSL 2021.

दुनिया के नंबर एक वनडे बल्लेबाज Babar Azam के क्या ही कहने. बल्लेबाजी में इतनी निरंतरता. कमाल की बात है. पाकिस्तान क्रिकेट को हीरा मिला है. जो सिर्फ रन बनाना जानता है, हर मैच. और मैच दर मैच बाबर आजम कामयाबी के शिखर पर चढ़ते जा रहे हैं. बाबर आजम हर मैच में बेहतर होते दिख रहे हैं. यही वजह है कि न सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट बल्कि Pakistan Super League में भी उनकी शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा देखने को मिलता है. ढेरों रिकॉर्ड PSL के Babar Azam के ही नाम है. और Babar Azam ने एक बार अपने प्रचंड फॉर्म को जारी रखते हुए Islamabad United के खिलाफ 81 रनों की पारी खेली.

#BabarAzam #IslamabadUnited #MohammedRizwan

Share This Video


Download

  
Report form