कानपुर हैलट में ‘मुर्दों’ को रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले सिस्टर इंचार्ज व फार्मेसिस्ट की निलंबन की संस्तुति

Amar Ujala 2021-06-15

Views 226



कानपुर( Kanpur Hailet Hospital ) हैलट के न्यूरो साइंसेज विभाग में बड़ा फर्जीवाड़ा ( forgery) सामने आया है। यहां कोविड वार्ड में तैनात नर्सिंग स्टाफ ने मुर्दों (of the dead ) के नाम पर कई दिनों तक रेमडेसिविर इंजेक्शन ( remdesivir injection ) स्टोर से निकलवाए। डॉक्टरों की ओर से जारी पर्चे पर ये इंजेक्शन निकाले गए थे। आशंका है कि बाजार में महंगे दामों पर नर्सिंग स्टाफ ने ये इंजेक्शन ( remdesivir injection) बेच दिए हैं। मामला सुर्खियों में आने के बाद Medikal Collage में हड़कंप मचा हुआ है मामले से बचने के लिए जिम्मेदार एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है।वही पूरे मामले में सिस्टर इंचार्ज व फार्मेसिस्ट पर हुई कार्रवाई

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS