#नई दिल्ली:_
दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोनी में एक मुस्लिम बुज़ुर्ग की पिटाई और दाढ़ी काटने के मामले में पुलिस ने प्रवेश गुज्जर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मार,पिटाई करने वाले लोगों में प्रवेश ग़ुज्जर, कल्लू, पोली, आरिफ, आदिल और मुशाहिद शामिल हैँ. गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad police) के अनुसार, मामला तावीज़ को लेकर कुछ विवाद का है. गौरतलब है कि लोनी में एक मुस्लिम बुज़ुर्ग की पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ था. पीड़ित बुजुर्ग का नाम अब्दुल समद बताया गया है. आरोपियों ने बुजुर्ग की न केवल जमकर पिटाई की बल्कि उनकी दाढ़ी भी काट ली. इस दौरान बुजुर्ग उन सभी से हाथ जोड़कर मिन्नतें करते रहे लेकिन आरोपी उन्हें पीटते रहे. यही नहीं, आरोपियों ने ही इस घटना का वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि पीड़ित बुजुर्ग एक खाट पर बैठे हैं और उन्हें दो लोगों ने घेर रखा है. एक युवक के हाथ में कैंची है. इसी बीच, दूसरा युवक बारी-बारी से उन्हें थप्पड़ मारता है, जबकि पहला उनकी दाढ़ी काट लेता है. पीड़ित, मुस्लिम बुजुर्ग के मुताबिक, आरोपियों ने जय श्रीराम और वंदे मातरम के नारे भी लगवाए और कहा कि कहा तुम पाकिस्तान के जासूस हो. वीडियो वायरल होने पर लोनी पुलिस ने केस दर्ज कर किया था. घटना 5 जून की बताई गई है, जब बुलंदशहर के रहने वाले बुजुर्ग अब्दुल समद लोनी आए थे और एक मस्जिद में जाने के लिए ऑटो में बैठे. आरोप है कि ऑटो में बैठे कुछ लोग जबरन जंगल में बने एक कमरे में ले गए, जहां पहले पिटाई की फिर कैंची से दाढ़ी काट दी.
BEGINNING OF A NEW CREATOR | #one for all | #platform | # HUB #SERIES
#FACEBOOK LINK :— https://www.facebook.com/profile.php?...
#INSTAGRAM LINK :— https://www.instagram.com/bnclaw365d/
#TWITTER LINK :— https://twitter.com/365dBnc
like , share , comment
thank you for watching