जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के नौगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पिछले कई घंटों से मुठभेड़ जारी है. कश्मीर जोन पुलिस ने बताया है कि इस मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया है, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. वहीं, एक से दो आतंकियों के इलाके में छुप होने की आशंका है. फिलहाल सुरक्षाबलों के जवान इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.