SARS-CoV-2 वायरस के कारण होने वाले कोविड-19 इंफेक्शन ने पिछले 1.5 साल में कई शब्दों को चर्चा का विषय बना दिया है. जिसमें से इम्यूनिटी या रोग प्रतिरोधक क्षमता भी मेडिकल वर्ल्ड (Medical World) से उठकर चाय के ठेले तक चर्चित हो गई है. आजकल ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा, जो इम्यूनिटी का नाम नहीं जानता होगा या इसकी कदर नहीं करता होगा. लेकिन इम्यूनिटी के बारे में सही और पर्याप्त जानकारी अभी भी बहुत कम लोग जानते हैं. इसलिए हम यह आर्टिकल लेकर आए हैं, जिसमें आपको इम्यूनिटी के तीन मुख्य प्रकार के बारे में जानने को मिलेगा और आप यह भी जान पाएंगे कि आखिर रोग प्रतिरोधक क्षमता का सबसे ताकतवर प्रकार कौन-सा है.
#Coronavirus #ImmunityTypes