प्रयागराज से चलकर लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंच रही नौचंदी एक्सप्रेस के इंजन के दो पहिए केकेसी पुल के पास पटरी से उतर गए. ट्रेन की स्पीड कम होने के कारण ट्रेन के साथ बड़ा हादसा होने से बच गया. ट्रेन के सभी यात्री और रेल कर्मचारी इस हादसे में पूरी तरह से सुरक्षित हैं.#NauchandiExpress #Lucknow