PSL 2021: Karachi Kings vs Lahore Qalandars Preview, Predicted XI, Live Streaming | Oneindia Sports

Views 99

The second half of Pakistan Super League 2021 being played in UAE is witnessing great matches, in PSL 2021 two matches will be played on Wednesday 17th June, the first match will be played between Islamabad United and Peshawar Zalmi, the same in the second match. Karachi Kings and Lahore Qalandars will face off, the match will be played at Sheikh Zayed Stadium Abu Dhabi, Karachi Kings have performed extremely poorly in the matches played in the UAE so far.

यूएई में खेले जा रहे पाकिस्तान सुपर लीग 2021 के दूसरे हाफ में शानदार मैच देखने को मिल रहे हैं, पीएसएल 2021 में बुधवार 17 जून को दो मुकाबले खेले जाएंगे, पहले मुकाबले में इस्लामाबाद युनाइटेड और पेशावर जाल्मी के बीच खेला जाएगा, वही दूसरे मुकाबले में Karachi Kings और Lahore Qalandars आमने-सामने होंगे, मैच शेख जाएद स्टेडियम आबू धाबी में ही खेला जाएगा, Karachi Kings ने यूएई में खेले गए अब तक के मैचों में बेहद खराब प्रदर्शन किया है, टीम को आखिरी के दो मैचों में शर्मनाक का सामना करना पड़ा है जिससे टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है, टीम ने 8 मैचों में सिर्फ 3 मैचों में जीत हासिल की वहीं पांच मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है, टीम 6 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में पांचवे स्थान पर हैं।

#PSL2021 #KarachiKings #LahoreQalandars

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS