During the Corona period, a large number of infected people remained in home isolation or in Kovid hospitals. Meanwhile, due to the Corona curfew, the rest of the people also stayed in their homes for more than a month. Along with this, work from home is also going on, in which people keep sitting for long and meeting while working. Due to which many types of problems have come to the notice of the people. At the same time, another problem has been seen which is related to bones, which is called osteomalacia. Its patients are also continuously reaching the doctors. The special thing is that this problem is troubling not only the people who have recovered from Corona but also the common people. One of the major reasons for this is people's less exposure to sunlight. Orthopedic experts believe that there is no need to take much tension about this problem because this problem can be overcome with common medicines. But still you have to make some changes in the routine. Know some important things related to this problem.
कोरोना काल में बड़ी संख्या में संक्रमित होम आइसोलेशन में या कोविड अस्पतालों में रहे। वहीं इस बीच कोरोना कर्फ्यू की वजह से एक महीने से ज्यादा समय तक बाकी लोग भी घरों में ही रहे। इसी के साथ वर्क फ्रॉम होम भी चल रहा है जिसमें लोग काम करने के साथ ही देर तक बैठकर मीटिंग करते रहते हैं। जिस वजह से लोगों में कई तरह की समस्याएं सामने आई हैं। वहीं एक और समस्या देखने को मिली है जो हड्डियों से जुड़ी है जिसे ऑस्टियोमेलेशिया कहते हैं। इसके पेशेंट्स भी लगातार डॉक्टर्स के पास पहुंच रहे हैं। खास बात यह है कि यह प्रॉब्लम सिर्फ कोरोना से रिकवर हो चुके लोगों में ही नहीं बल्कि सामान्य लोगों को भी परेशान कर रही है। जिसकी एक बड़ी वजह लोगों का धूप के प्रति कम एक्सपोजर है। ऑर्थोपेडिक एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस समस्या को लेकर ज्यादा टेंशन लेने की इसलिए जरूरत नहीं क्योंकि सामान्य दवाओं से इस प्रॉब्लम को दूर किया जा सकता है। लेकिन फिर भी आपको रूटीन में थोड़े-बहुत बदलाव करने होंगे। जानते हैं इस समस्या से जुड़ी कुछ जरूरी बातें।
#CoronaOsteomalacia